CG – TI सस्पेंड: कांग्रेस नेता पर CHO ने लगाया 3 साल से दुष्कर्म करने का आरोप… युवती से आरोपी ने शादीशुदा होने की बात भी छिपाई… शिकायत करने थाने पहुंची तो प्रभारी ने कहा- बाद में आना, नहीं लिखी शिकायत, SP ने किया निलंबित

कांग्रेस नेता पर CHO ने लगाया 3 साल से दुष्कर्म करने का आरोप

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक युवती के साथ कांग्रेस नेता ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता इसकी शिकायत करने थाने पहुंची तो टीआई ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने कार्रवाई कर टीआई शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड कर दिया और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेसी नेता का नाम उत्तम राणा बताया जा रहा है। आरोपी बागबाहरा जनपद पंचायत में सभापति है। मामला कोमाखान थाना का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 32 साल के उत्तम राणा ने युवती को शादी का झांसा दिया था। महासमुंद जिले में चीफ हेल्थ ऑफिसर युवती से कोमाखान के उत्तम की पहचान हुई थी। इसके बाद से वह 3 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने खुद की शादी होने की बात भी छिपाई थी।

आरोपी कांग्रेस नेता की शादी 3 साल पहले यानी 2021 में ही हो चुकी थी। पीड़िता को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है तो वह 10 जुलाई को कोमाखान थाने पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे बैठाए रखा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा के खिलाफ एफआईआर करने से पुलिसकर्मी बच रहे थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने के टीआई से भी की लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।​​​​​​​ थाना प्रभारी ने पीड़िता को बाद में आने को कह दिया। न्याय न मिलता देख पीड़िता किसी तरह SP कार्यालय पहुंची। युवती ने SP आशुतोष सिंह तक अपनी आपबीती पहुंचाई।

SP ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पहले तो कोमाखान थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड किया। इसके बाद पीड़िता की FIR दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा को नए महिला कानून की धारा 64 (2) M, 331, 115 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग