सिगरेट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 16 फीसदी की गई। इसके साथ ही आयातित सिगरेट महंगी होंगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कपड़ा और कृषि के अलावा दूसरी वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि इससे खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल समेत कुछ चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, सेस और सरचार्ज में मामूली बदलाव हुए हैं।