VIDEO: दुर्ग में मवेशी के चक्कर में CISF जवान की पत्नी की मौत: सहेली के साथ भाई के लिए राखी खरीदने जा रही थी…ट्रक की चपेट में आई, ऑन द स्पॉट मौत

भिलाई। अपने भाई के लिए राखी खरीदने मार्केट जा रही बहन को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में ऑन द स्पॉट महिला की मौत हो गई। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। जहां हादसे में एक की मौत हुई है। दो लोग घायल है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर मवेशी बैठने की वजह से यह हादसा हुआ।

  • नगर पालिका प्रशासन उतई ने सड़कों से मवेशियों को हटाने के काम में लापरवाही बरती है।
  • सड़कों पर उतई से पाटन और उतई से भिलाई तक मवेशियों का जमावड़ा रहता है।
    जानकारी के मुताबिक, सामान खरीदने गई महिला ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
  • घटना पाटन-उतई पुल के पास की है।
  • खबर लगने पर उतई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मरच्यूरी भेज दिया है।
  • ट्रक को जप्त कर चालक को पकड़ लिया है। 
  • मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। 
  • उतई पुलिस ने बताया कि पायनियर स्कूल के पास सीआईएसएफ कैम्प तीसरी बटालियन निवासी मंजू महोबे 31 वर्ष पति सुरेन्द्र महोबे अपनी एक्टिवा एमपी 28 एसबी 1126 में सेहेली अस्मिता उइके, धैर्य नामक बालक के साथ सवार होकर राखी का सामान खरीदने के लिए निकली थी।
  • इस दौरान ट्रक सीजी 08 एव्ही 6259 चालक ने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए महिला सवार को ठोकर मार दी। 
  • जिससे  घटनास्थल पर मंजू की मौत हो गई।
  • वहीं अस्मिता व धैर्य सको मामूली चोट आई है। 
  • मंजू अपनी सहेली और बालक के साथ सामान खरीदने उतई बाजार जाने के लिए निकले थे।
  • घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था
  • उतई क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने चालक व ट्रक को पकड़कर उतई पुलिस के हवाले किया है। 
  • मृतका का पति सुरेन्द्र सीआईएसएफ जम्मू कश्मीर में पदस्थ है। 
Exit mobile version