बारिश से पहले भिलाई में नाली-नालों की सफाई: जल भराव से बचने का लिए कवायद… नालियों में अवैध कब्जे पर भी JCB से कार्रवाई, आयुक्त ध्रुव ने दिए सख्त निर्देश

भिलाई। भिलाई में बारिश के मौसम में कहीं भी जल भराव ना हो इसके लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है। इसी के तारतम में में जोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर तेलहा नाला की सफाई चैन माउंटिंग से किया जा रहा है। जिससे जब छोटे नालों का पानी तेलहा नाला में आकर मिले तब किसी प्रकार का जल भराव ना हो। इसी प्रकार से जोन क्रमांक 1, 2, 3 में भी नालों की सफाई अभियान चल रहा है। वार्ड क्रमांक 31 मयूर पार्क गार्डन से लेकर गौरव पथ तक वर्षा ऋतु में जल निकासी हेतु नाला सफाई का कार्य चैन माउंटिंग से किया गया साथ में नालियों के ऊपर हुए अवैध कब्जा सभी जोन कमिश्नर स्वयं जाकर हटवा रहे हैं। जो लोग नहीं हटा रहे हैं उनका जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है l जिसे कहीं भी कचरा न फंसे पानी की निकासी संभव हो सके। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने सभी जोन कमिश्नर एवं जोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए है कि समय से पूर्व सब लोग नालों की सफाई तालाबों की सफाई अवश्य कर लेवे। जिससे नगर के निवासियों को निचली बस्तियों में पानी भरने का तकलीफ ना होवे सभी को सावधानी बरतना है, इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा स्वयं जाकर के मॉनिटरिंग कर रहे हैं सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा साथ ही स्थानी निवासियों से भी अपील है कि एक घर से निकलने वाले कचरे को सफाई कर्मचारी को ही दे नालों में मत डालें।