राजनांदगांव । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन निर्देशानुसार 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2023 तक जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाने की कडी में आज निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर प्रातः शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षदों, नामांकित पार्षदों एवं जन प्रतिनिधियों ने गौरव स्थल में स्वच्छता अभियान से जुडकर साफ सफाई किये। वही नवागांव, शंकरपुर, कौरिनभाठा एवं हाट बाजार में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान प्रातः 8 बजे से गौरव स्थल से प्रारंभ हुआ जिसमें महापौर हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण संतोष पिल्ले,सतीश मसीह, गणेश पवार, पूर्णिमा नागदेवे, मधु बैद, मणीभास्कर गुप्ता, विजय राय, अरूण देवांगन, पूर्व पार्षद रेखा मेश्राम, सरिता उईके, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव के अलावा जन प्रतिनिधियों, नागरिकों एवं अधिकारियोें व कर्मचारियों ने श्रम दान कर गौरव स्थल में साफ सफाई कर, कटिली झाड़िया काटकर, झिल्ली पन्नी व कचरा उठाया गया। इसी प्रकार श्रमिक बाहुल्य वार्ड नवागांव, शंकरपुर, कौरिनभाठा, हाट बाजार में भी जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया।
स्वच्छता अभियान के संबंध में महापौर देशमुख ने कहा कि आज से 16 दिसम्बर तक जन सहभागिता से शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है, जिसका शुभारंभ आज जनप्रतिनिधियों के साथ गौरव स्थल से किया जा रहा है, इसके अलावा ग्रामीण वार्डो तथा हाट बाजार में भी आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शहर में सडको, गलियों, सार्वजनिक स्थानों, मुक्तिधाम, उद्यान, तालाब स्कूल, मैदान, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, तालाब के किनारे जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरियों को स्वच्छता से जोडना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है, उन्होंने कहा कि नगर निगम के अलावा हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम अपने घर के आस पास, गली मोहल्ले एवं शहर को साफ रखे और लोगों को भी स्वच्छता अभियान से जोडे, तभी हमारा शहर स्वच्छ, साफ एवं सुंदर होगा। शहर के विभिन्न स्थानों में आयोजित स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी से साफ सफाई किया गया।