CG में कपड़ा व्यवसायी की मिली लाश: मेले में गया था दुकान लगाने, वापस लौटा ही नहीं… खेत में मिली लाश… जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी के खेत में एक कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रही है।

बता दें कि मृतक चंद्रकुमार बंजारे कनकी मेले में कपड़ा दुकान लगाने गया था। देर रात घर वापस नहीं आने पर परिजन कनकी पहुंचे। जहां काफी खोजबीन के बाद गांव के पास खेत में लाश मिली है। बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसायी का मेले में कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। मृतक के पिता का कहना है कि, हर सोमवार को कनकी कनकेश्वर धाम में मेले में कपड़ा दुकान लगाता था, जिससे उसकी हत्या की गई है। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

Exit mobile version