भिलाई में कपड़ा चोर धरे गए: बोरिया मार्केट व्यवसायी के वैन की कांच तोड़कर हुई थी चोरी…एक युवक समेत तीन अपचारी बालक गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई में कपड़ा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दरहसल व्यवसायी ने अपने घर के बाहर आंगन में कपड़ों से भरी वैन पार्क की थी। वैन से एक युवक ने तीन अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। भट्ठी पुलिस ने बताया कि सड़क-6, सेक्टर-4 निवासी भुवन वैष्णव बोरिया गेट मार्केट में दुकान लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है।

16 नवबंर को भुवन ने बोरिया मार्केट बंद होन पर पूरा सामान अपनी वाहन वैन में रखकर आंगन में खड़ी किया था। 17 नवबंर को उनकी मां की तबीयत खराब होन के कारण भुवन बेमेतरा गया हुआ था। खड़ी वाहन से महंगे कपड़े चोरी करने वाले यूवक और तीन अपचारी बालको को पुलिस ने पकड़ा है।

जब व्यवसायी 23 नवबंर को घर लौटा और देखा कि उसके वेन की कांच टूटी पड़ी है। वाहन से महंगे कपड़े और अन्य सामान गायब था। शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-4 मार्केट के आसपास चोरी के कपड़ो को बेचने की फिराक में युवक घूम रहै था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम दीपक जगत बताया, निवासी सड़क नंबर 30-31 के बीच में झोपड़ी। युवक ने अपने तीन अपचारी बालको के साथ मिलकर वेन के कपङे चोरी कर बेचने की फिराक में होना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला भट्ठी थन क्षेत्र का है।