भिलाई जवाहर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग: पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर…

भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर पावर हाउस जवाहर मार्केट से आ रही है। जहां एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है। जवाहर मार्केट पावर हाउस से भारत जींस कॉर्नर नाम की दुकान में अचानक आग लग गई। आग किस कारण से लगी है, अब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बताया गया कि दुकान बंद थी। यह भी बताया जा रहा है कि पास से ही कुछ देर पहले विसर्जन के लिए लोग निकले हैं। पटाखे के फूटने से शायद बैनर में आग पकड़ ली। जिसकी वजह से दुकान में आग लगी है। ऐसा लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। भारत जींस के एक ही ब्रांच के तीनों दुकानों में आग धीरे-धीरे फैल रही है।

जवाहर मार्केट स्थित भारत जींस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान बुरी तरह जल गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने मार्केट के भीतर लगे भीड़ को व्यवस्थित कर फायरब्रिगेड के वाहन को कॉल कर सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक मार्केट के भीतर से गणेश विसर्जन करने लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान पटाखा भी फोडा जा रहा था। पटाखा फोड़ते ही एक चिंगरी उड कर भारत जिंस में चली गई।

अचानक पहले केबल में आग लगा उसके बाद पूरे दुकान को अपने चपेट में लिया। समय पर दमकल वाहन पहुंची नहीं आसपास के दुकानों में आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थी। त्यौहार सीजन शुरु होते ही मार्केट के भीतर लोगों की काफी भीड़ थी।

आग लगते ही आसपास के दुकानदारों ने अपने दुकानों को बंद कर बाहर निकल गए। दुकान में दीवाली के सारे स्टाक पड़े हुए थे। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। घटना में जींस दुकान में क्या-क्या सामान जला ह। इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version