आज भिलाई आएंगे सीएम भूपेश: “आज की जनधारा” के समारोह में कर्मवीरों का करेंगे सम्मान.. भिलाई के पहले रेलवे पार्क का करेंगे उद्घाटन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अप्रैल को रायपुर और भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल पूर्वान्ह 11.30 बजे विधानसभा के नवीन समिति कक्ष में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल सायं 4 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज (भिलाई) में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। वे सायं 5.30 बजे भिलाई सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में आयोजित कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल सायं 4.30 बजे दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज (भिलाई) में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस रेल पार्क में अधोसंरचना स्थापित हो जाने से यहां बड़े पैमाने पर यूनिट लगेंगी। इस पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए व्यय किया गया है। यहां रेलवे से जुड़ी वस्तुओं का उत्पादन होगा। रेल पार्क में सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। इस इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिटों का उत्पादन करने वाले उद्योगपतियों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल पाएगा।

मुख्यमंत्री सायं 5.30 बजे भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में जनधारा पत्र समूह और व्हीआईपी न्यूज द्वारा आयोजित कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल होंगे। समारोह में जनधारा प्रकाशन समूह द्वारा कला संस्कृति पर आधारित विशेषांक, स्त्री विमर्श पर आधारित विशेषांक और कर्मवीरों के सम्मान को रेखांकित करने वाले तीन अन्य विशेषांको के साथ जनधारा के मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण होगा। समारोह में हास्य कवि संपत सरल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

दैनिक ‘आज की जनधारा’ की साहित्य वार्षिकी- 2022 का विमोचन 28 अप्रैल 2022 की शाम को कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कर्मवीरों के सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल करेंगे।

समारोह में जनधारा प्रकाशन समूह द्वारा कला संस्कृति पर आधारित विशेषांक , स्त्री विमर्श पर आधारित विशेषांक और कर्मवीरों के सम्मान को रेखांकित करने वाले तीन अन्य विशेषांको के साथ जनधारा के मोबाइल ऐप का भी होगा लोकार्पण होगा । समारोह में देश के ख्यातिनाम व्यंग्य कवि संपत सरल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति के प्रभारी रमेश गुप्ता व सुबोध तिवारी ने बताया कि इस विशेषांक के अतिथि संपादक सुप्रसिद्ध साहित्यकार भालचंद्र जोशी हैं। इस अंक का आवरण सुप्रसिद्ध चित्रकार सफदर शामी( मुंबई) ने विशेष रुप से तैयार किया है। इस विशेषांक को ‘सूचना सभ्यता के स्वप्नपाश’ के विशेष विषय पर केंद्रित किया गया है।

भूमंडलीकरण के उत्तर समय में सूचना तंत्र और सूचना क्रांति जैसे पद फीके होकर रंगहीन हो रहे हैं। इसका व्यापक रूप समय की सभ्यता के रूप में प्रकट हो रहा है। यह जीवन शैली के साथ साथ विचार और धारणाओं को बदल रहा है। हमारी कोशिश रही कि इस अंक में सूचना सभ्यता के स्वप्न पाश और देश दुनिया या समाज में उसकी सक्रिय उपस्थिति, पक्ष- विपक्ष और सारी छवियां प्रस्तुत हों।

इस विषय को लेकर यह कोई निर्णयात्मक अंक नहीं है लेकिन एक सार्थक पहल के रूप में संभवत इसकी सफलता देखी जा सकती है। सारे लेखकों ने बहुत श्रम किया है। उन सभी का बहुत-बहुत आभार। चित्रकारों को भी हार्दिक धन्यवाद।

Exit mobile version