रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में स्थित दही हांडी मैदान में शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। आज कथा का अंतिम और पांचवां दिन है। जिसमें CM भूपेश बघेल भी शामिल हुए।
पिछले 5 दिनों से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा सुनाया जा रहा है। जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब और आस्था टीवी चैनल में किया जा रहा है।
आज रविवार को महापुराण के अंतिम दिन प्रदेश के CM भूपेश बघेल भी शिव महापुराण में शामिल हुए और पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और शिव महापुराण के मुख्य आयोजक बसंत अग्रवाल भी मौजूद रहें।
