कल दुर्ग के इस गांव में CM भूपेश करेंगे भेंट-मुलाकात: देखिए कल का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

भिलाई। CM भूपेश बघेल कल दुर्ग जिले में भेंट-मुलाकात करेंगे। दरअसल, साजा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बोरी गांव में सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात होगा। बोरी गांव भले ही दुर्ग जिले में आता हो लेकिन विधानसभा साजा में आता है। साजा बेमेतरा जिले में है। सीएम भूपेश कल बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में भेंट-मुलाकात करेंगे। इसलिए बोरी गांव को चुना गया। इससे दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र और साजा विधानसभा भी कवर हो जाए। इसलिए कल सीएम भूपेश का भेंट-मुलाकात बोरी गांव में होगा। बोरी चुकिं तहसील बन गया है। तहसील कार्यालय का उद्दघाटन भी सीएम भूपेश करेंगे। इसके अलावा आत्मानंद स्कूल बोरी के बच्चों से मेल-मुलाकात कर बातचीत करेंगे। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। दुर्ग और बेमेतरा जिले के अधिकारियों ने दौरा भी कर लिया है।

Exit mobile version