Bhilai Times

CM ने भेंट-मुलाकात में खोला सौगातों का पिटारा: मुख्यमंत्री बघेल ने किया बड़ा ऐलान… जनकपुर बनेगा नगर पंचायत… रामदहा को पर्यटन केंद्र में विकसित करने की घोषणा, मिनी स्टेडियम भी बनेगा

CM ने भेंट-मुलाकात में खोला सौगातों का पिटारा: मुख्यमंत्री बघेल ने किया बड़ा ऐलान… जनकपुर बनेगा नगर पंचायत… रामदहा को पर्यटन केंद्र में विकसित करने की घोषणा, मिनी स्टेडियम भी बनेगा

कोरिया। मुख्यमंत्री ने आज कोरिया जिले के दौरान बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जनकपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। इससे पहले आज कोरिया दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के बहरासी पहुंचे। बहरासी को सौगात देने के बाद वो रामगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में लोगों से सीधे जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश के 11 जिलो के 22 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके हैं। कोरिया जिले के बहरासी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की रामदहा को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने की घोषणा की।रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है । मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब जल्द ही रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा।

बहरासी में यह घोषणा भी हुई

  • विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति।
  • बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बनेगा।
  • जनकपुर -कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा।
  • माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र बनेगा।

  • क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
  • केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
  • कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा।

रामगढ़ गांव में लगी चौपाल के दौरान कई बच्चों ने स्टेडियम की मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में उप तहसील बनाने, रामगढ़ से कोटडोल तक सड़क निर्माण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा, अभी तक बिजली की सुविधा से वंचित रामगढ़, नटवाही, सिंघोर, इतवार, उज्ञाव, अमृतपुर, खैरवारीपारा, चुलादर, गरनई, झापर गांव में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री रामगढ़ में भेंट-मुलाकात कर रजौली गांव पहुंच गए हैं।

रजौली की चौपाल में मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं कीं

  • कटगोड़ी, दूल्हीधार में एनिकट निर्माण होगा।
  • रजौली में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना।
  • रजौली हाई स्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल के तौर पर उन्नयन।

  • सोनहत ब्लॉक के ग्राम चंदहा, बंशीपुर, नवा टोला, कचोहर तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • किशोरी से कचोहर मार्ग में तथा नवा टोला से देवतीडांड मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण।
  • सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बिस्तर वाले अस्पताल के तौर पर उन्नयन होगा।


Related Articles