रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंबई का कार्यक्रम रद्द कर रायपुर लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर सीएम साय ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा, पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. कल CCS की बैठक में जो फैसला किया गया है, वो उनके मुंह पर तमाचा है. पाकिस्तान को हमारा देश सबक सिखाकर रहेगा.
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया का आज मारवाड़ी शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम विष्णुदेव साय समेत मंत्री, विधायक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे.

बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को गोलियों से भून डाला. दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम रायपुर पहुंचा. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं, रिश्तेदाराें एवं आम जनता ने कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि दी थी.