इस गुरुवार को नहीं होगा सीएम का जनदर्शन, अपरिहार्य कारणों से हुआ स्थगित

रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में हर सप्ताह गुरुवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश देते हैं।

जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास आते हैं। समस्याओं का समाधान होने के बाद उनकी जानकारी जनसंपर्क विभाग के पोर्टल पर अपडेट की जाती है। जनदर्शन में किए गए आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जनदर्शन पोर्टल https://jandarshan.cg.nic.in पर टोकन नंबर से देखी जा सकती है।

Exit mobile version