ये है इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी, जहां एक लिफ्ट तक ढंग से नहीं चल रहा… हाउसिंग बोर्ड के अफसरों की हो गई कंप्लेन

दुर्ग। तालपुरी के जूही अर्पाटमेंट के रहवासी वहां के प्रबंधन को लेकर असंतुष्ट हैं। जूही अर्पाटमेंट द्वारा स्थापित की गई सोसायटी के संचालन को लेकर रहवासी असंतोष जाहिर कर रहे हैं। निवासियों द्वारा लिफ्ट मेंटेनेंस के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया कि आपाटमेंट में निवासरत प्रत्येक मकान द्वारा 1 हजार रूपए प्रतिमाह बिजली, पानी, सफाई व लिफ्ट मेंटेनेंस के लिए राशि सोसाइटी अध्यक्ष को प्रदान की जाती है। परंतु प्रबंधन संबंधी कार्यों में सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और लिफ्ट जैसे दैनिक आवश्यकता की चीजों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। कलेक्टर ने आवेदन संबंधित अधिकारी की ओर प्रेषित किया।


जिले को रोजगार हब बनाने की दिशा मंे जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसी का प्रभाव है कि शहर के युवा क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर तालाश रहे हैं। इसी कड़ी में एक आवेदक आज जनदर्शन में उपस्थित हुआ था। जिसके माता-पिता दोनों का ही स्वर्गवास हो गया है।

प्रस्तुत आवेदनानुसार उसने कोपा ट्रेड में आई.टी.आई. किया है, इसके साथ ही साथ वह ग्रेजुएट भी है। कलेक्टर ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवेदन रोजगार कार्यालय में प्रेषित किया और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदक को आने वाले प्लेसमेंट कैंप के बारे में सूचित किया जाए ताकि उसका उज्जवल भविष्य निर्मित हो सके।


अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी एक आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें आवेदक ने बताया कि उनके पति नगर पालिका निगम भिलाई के क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद में विज्ञान संकाय में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हो गई। उनके निधन के पश्चात् आवेदक के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति को लेकर आवेदन किया गया था। जिसपर विभाग द्वारा उत्तराधिकारिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।

आवेदक का कथन है कि उत्तराधिकारिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् भी इतना लंबा समय व्यतीत हो जाने पर उसे अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित गाइड लाइन के अनुरूप विधि पूर्ण कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में आज कुल 91 आवेदन आए थे। जिसमें राजस्व, शिक्षा विभाग, सड़क, नाली, चिटफंड कंपनी व राशनकार्ड से संबंधित आवेदन थे।

Exit mobile version