CG में कार और पिकअप में भिड़ंत, तीन युवकों की मौत

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सब्जियों से लोड पिकअप और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

यह हादसा प्रतापपुर अंबिकापुर मार्ग पर स्थित गोटगंवा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक वाड्रफनगर के रहने वाले हैं. प्रतापपुर पुलिस ने बताया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version