साई कॉलेज भिलाई में दीक्षारंभ समारोह: नवप्रवेशित छात्रों का हुआ स्वागत… डायरेक्टर हरमीत ने छात्रों को NEP 2020 के विभिन्न पहलुओं से कराया अवगत

भिलाई। साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई में नव प्रवेशित UG एवं PG के छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लन एवं छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. बी .तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया और छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्रों ने जिस उद्देश्य को लेकर साई कॉलेज को चुना है वह उद्देश्य पूरा हो इसके लिए कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कॉलेज प्रशासन प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालय की परंपरा रही है कि इस कॉलेज में सभी छात्र एवं शिक्षक एक परिवार की तरह रहते आए हैं और उन्होंने सभी नवप्रवेशितों का कॉलेज परिवार में स्वागत किया। महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर एवं आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ .ममता सिंह नए छात्रों का स्वागत करते हुए सभी छात्रों का कॉलेज के विभिन्न पहलुओं से प्रेजेंटेशन के माध्यम से परिचय कराया। डॉ ममता सिंह ने कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर, कॉलेज की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध सुविधाओं से छात्रों को अवगत कराया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के डायरेक्टर हरमीत सचदेव ने छात्रों का स्वागत कर उन्हे नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों के सेमेस्टर प्रणाली एवं विषय संबंधी जानकारी भी प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ एवं मंच का संचालन डॉक्टर अर्पिता मुखर्जी, सहायक प्राध्यापक बायोटेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version