राजनांदगांव। राजनांदगांव में सुरगी पुलिस चौकी के जावनों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस आरक्षकों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त घायल कृषि महाविद्यालय के दो छात्रों की मदद की गई। उन्हें स्वयं के वाहन से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

दरअसर राजनांदगांव कृषि महाविद्यालय के स्टूडेंट्स कृति यादव और रोहित साहू एग्जाम दिलाने के बाद किसी काम से एक ही बाइक में भर्रेगांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में बुचीभरदा मोड़ के पास एक बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गए। एक्सीडेंट में लड़की कृति यादव के सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी है रोहित साहू के पैरों में भी चोटें आई हैं। एक्सीडेंट होने की सूचना पर सुरगी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल कीर्ति यादव, पिता शत्रुघ्न यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी मुड़पार, थाना उतई जिला दुर्ग एवं रोहित साहू, पिता दुर्गा प्रसाद साहू, उम्र 22 वर्ष निवासी देवरी जिला बेमेतरा को तत्काल उचित इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री राजनांदगांव भर्ती कराया गया वर्तमान में दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

घटना सुरगी चौकी क्षेत्र के अंतगर्त दोपहर तकरीबन 1 बजे की हैं। मदद करने वाले पुलिस का नाम ASI हेमंत बोरकर, आरक्षक प्रकाश रत्नाकर, महिला आरक्षक सरिता नेताम हैं।

