आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने ली मैराथन बैठक… अधिकारियों को दिया समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों को सुनिश्चित करने का निर्देश; लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक, कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा पर जोर नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आयुक्त राजीव कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक मैराथन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यों को समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

ठेकेदारों की लापरवाही पर सख्त कदम
आयुक्त ने कहा कि यदि ठेकेदारों द्वारा कोई लापरवाही दिखाई जाती है, तो उन्हें नोटिस दिया जाए। साथ ही, यदि कोई ठेकेदार समय पर काम नहीं कर रहा है, तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए।

स्वच्छ भारत अभियान के लिए नगर की सफाई में सुधार
स्वच्छ भारत अभियान की टीम के आगमन को लेकर आयुक्त ने नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगर की पहचान उसकी धूल मुक्त सड़कों, हरे-भरे पेड़ों, साफ-सुथरे उद्यान और सरोवर से होती है, और इस दिशा में नगर निगम को सक्रिय रूप से काम करना होगा।

निवारण और निगरानी कार्यों पर ध्यान
आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निदान के माध्यम से आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंट तरीके से काम करना और जनता से अच्छे से संवाद करना आवश्यक है।

राजस्व वसूली में वृद्धि और निगरानी
राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए आयुक्त ने हर शुक्रवार को इसकी समीक्षा करने की बात की। साथ ही, वसूली एजेंसी को नोटिस देने और यदि कार्य में कोई प्रगति नहीं होती तो आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निगम के अधिकारियों को वसूली एजेंसी के कार्यों की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है और गलती पाए जाने पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में इन अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में चीफ इंजीनियर भागीरथ वर्मा, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, डी.के. वर्मा, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, ऐसा लहरे, सतीश यादव, कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version