रायपुर. कांग्रेस ने 20 अगस्त को विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में होगी। इस बैठक में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने दी एक्स पर दी है.

डॉ. महंत ने कहा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त को 10:30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा में आहुत की गई है। इस बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्मरण श्रद्धांजलि और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी समेत प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी कांग्रेसी विधायक शामिल होंगे, जो एकजुट होकर विधायक देवेंद्र यादव के साथ सत्ता सरकार के अन्याय पूर्ण कार्रवाई के विरोध के संबंध में योजना बनाएंगे।

गौरतलब है कि बलौदाबाजार के कलेक्टोरेट में हुई आगजनी के मामले में शनिवार को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने बलौदाबाजार की पुलिस पहुंची। पुलिस देवेंद्र यादव का गिरफ्तार कर पाती। इससे पहले ही हजारों की संख्या में उनके समर्थक विधायक का निवास घेरकर खड़े हो गए। पुलिस को रोककर दिनभर नारेबाजी करते रहे, लेकिन शाम को पुलिस ने बल बुलाया और विधायक को पकड़कर ले गए। इसके बाद से प्रदेश कांग्रेस पार्टी सकते में है। पार्टी अपने पार्टी के साथ हो रहे इस नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाने की तैयार कर रही है।
