दुर्ग शहर से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा ने शहरवासियों को दिवाली की दी बधाई: कई वार्डों में किए जनसम्पर्क… बोले – कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों को अक्षरश

दुर्ग। दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने समस्त शहरवासियों को प्रकाश के महापर्व दीवाली की बधाई दी। उन्होंने शनिवार को पुलगांव एवं उरला क्षेत्र के वार्डों में घर घर जा कर सघन जनसंपर्क किया। दुर्ग के सभी मतदाताओं से आत्मीय एवं पारिवारिक रिश्ते की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जो कहा सो किया है। 2023 के चुनाव में जारी किया गया घोषणापत्र अगले 5 साल जनता के भरोसे की गारंटी है। 20 सूत्रीय घोषणापत्र में सर्वहारा वर्ग के हितों को ध्यान में रखा गया है। मुफ्त बिजली एवं गैस रिफिलिंग पर 500 की सब्सिडी सर्वसामान्य के लिए राहत भरा व सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, युवक, महिला, मध्यवर्ग के कल्याण के साथ स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था का उन्नयन लगातार जारी रहेगा। सभी को राशन, मुफ्त इलाज, घर के दरवाजे पर इलाज की सुविधा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, आईटीआई, कॉलेज हमर क्लिनिक, सब कुछ कांग्रेस ने जनता के लिए कर के दिखाया है।इस बार प्रदेश में पहले से अधिक रुझान और उत्साह कांग्रेस के प्रति है जनता समझदार है और भूपेश पर भरोसा बरकरकर है इस बार 75 सीटों से भी अधिक सीट कांग्रेस को प्राप्त होगी।

उन्होंने बुजुर्गों से मुलाकात के दौरान भावुक होते हुए कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिकों में वे बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा का आशीष महसूस करते हैं जिस तरह से बाबूजी को शहर ने अपार प्रेम स्नेह व आशीर्वाद देकर राजनीति के शिखर पर पहुंचाया उसके लिए वोरा परिवार सदैव दुर्ग की जनता का ऋणी रहेगा। एक एक शहर वासी की हर समस्या का समाधान अपने अंतिम सांस तक करने का लक्ष्य लेकर मोतीलाल वोरा के संस्कारों से वे प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष, पार्षदगण एवं वार्डवासी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Exit mobile version