भिलाई। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज व्यस्ततम चुनावी दौरे के बीच आज सुबह सिंधी कालोनी में सिंघुड़ी सेवा समिति के आम भंडारा व बाबा झुलेलाल की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिंधी समाज के नागरिकों को बाबा झूलेलाल की जयंती पर सभी को बधाई दी। बीती रात कुम्हारी सड़क हादसे में त्रिभुवन पांडे की मृत्यु की खबर मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज वार्ड क्रमांक 23 रिसाली पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। धुआंधार जनसंपर्क किया।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए रिसाली ब्लॉक में जनसंपर्क किया। कांग्रेस नेताओं के साथ मरोदा स्टेशन चौपाटी से स्टेशन मरोदा मार्केट तक लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोपहर में राजीव भवन दुर्ग में एनएसयूआई की लोकसभा स्तरीय बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने कांग्रेस की छात्र विंग (एनएसयूआई) से लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग विशेषकर छात्रों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने जुटने कहा।
दोपहर में वार्ड 65 सेक्टर 10 भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्षद सुभद्रा सिंह के निवास पर बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि 7 मई को होने वाले मतदान से पहले हर घर पहुंचे और कांग्रेस की पांच न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का जोरशोर से प्रचार करें। आम जनता को कांग्रेस की नीतियों और लोकसभा चुनाव की सभी घोषणाओं की जानकारी दें।
विभिन्न मंदिरों में माता के दर्शन किये...
पूरे विश्व चैत्र नवरात्र पर्व मे शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा जी की पूजा चल रही है, माता के दर्शन हेतु आज दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी पूरे जिले की मंदिरों में दर्शन किया। नवरात्रि के प्रथम दिन एवं हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दुर्ग चंडी मंदिर शीतला माता सिंधोरी एवं माता भद्रकाली, शीतला माता मंदिर बेमेतरा में माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों को खुशहाली की शुभकामनाएं प्रेषित की। सुबह से ही सभी मंदिरों में भक्तों के भीड़ एकत्रित होने लगी जय घोष के नारों से अपने आराध्य को सभी धर्म प्रेमियों ने स्मरण किया अपने उद्बोधन में लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा नवरात्रि का यह पवन पर्व मां दुर्गा के स्तुति स्मरण का समय है मां भगवती की कृपा भारत के प्रत्येक नागरिक पर बनी रहे। हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ होते ही भगवान की आराधना प्रारंभ हो जाती है जीवन में सुख शांति प्राप्ति के लिए हमें भगवान की स्तुति सदैव करते रहना चाहिए राजेंद्र साहू ने आज चंडी मंदिर दुर्ग में माता के आगे शीश नवा कर विजय श्री का आशीर्वाद मांगा अपने अगले पड़ाव में शीतला मंदिर सिंघोरी, माता भद्रकाली ,शीतला मंदिर बेमेतरा में भी मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस बीच भारी भीड़ में उनका उत्साह वर्धन किया और जय घोष के नारे के साथ जीत के लिए मतदान का वचन दीजिए। माता के दर्शन के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल एवं क्षेत्र में नागरिक उपस्थित रहे।