PM मोदी के लिए महंत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखमा के बिगड़े बोल: ग्रामीण चौपाल में लोगों से गोंडी बोली में कहा- “कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म…” वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, आप भी देखिये

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। चरणदास महंत के बाद अब विधायक और बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने गोंडी बोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कवासी लखमा ने कहा कि, कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म, राम-राम। इसका मतलब कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा।

देखिये VIDEO :-

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। कवासी चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे। दिनभर प्रचार के बाद वे शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इसी बीच नैमेड गांव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करने चौपाल लगाई थी। यही पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया। कवासी लखमा ग्रामीणों को बता रहे थे कि, EVM मशीन में उन्हें किस तरह से वोट देना है। वहां मौजूद लोगों ने लखमा के इस बयान का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि, कवासी लखमा हमेशा अपने बेबाक अंदाज और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। परंतु इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार से बयान दिया है उससे माहौल गर्म हो गया है। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कुटरू में ही ग्रामीण लोगों से बात करते हुए कहा था कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ। लखमा के इन विवादित बयानों से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं।

Exit mobile version