कांग्रेस ने बदला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऑब्जर्वर: सिरिवेला प्रसाद को दी गई जिम्मेदारी… मीनाक्षी नटराजन को इस राज्य का पर्यवेक्षक किया गया नियुक्त

नई दिल्ली, रायपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऑब्जर्वर बदल दिया है। मीनाक्षी नटराजन के जगह डॉ. सिरिवेला प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया गया है। आपको बता दें, नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। कुछ दिनों पहले, मीनाक्षी को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि सिरिवेला को तेलंगाना के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था।

मीनाक्षी नटराजन

जानिए कौन हैं सिरिवेला प्रसाद…?
सिरिवेला प्रसाद आंध्रप्रदेश के कांग्रेस नेता हैं। वर्तमान में AICC के प्रभारी सचिव तमिलनाडु हैं। इससे पहले सिरिवेला प्रसाद AICC के अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक भी रहे हैं। दलित ह्यूमन राइट्स के एक्टिविस्ट भी रहे हैं। सिरिवेला प्रसाद ने साल 2019 में आंध्रप्रदेश के ओंगोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version