मंत्री गुरू के क्षेत्र से कांग्रेसी पार्षद का इस्तीफा: संगठन पर लगाए गंभीर आरोप…अहिवारा CMO को भेजा इस्तीफा, आजकल में हो जाएगा एक्सेप्ट

भिलाई। दुर्ग जिले में इन दिनों कांग्रेस संगठन के लिए बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिसाली के बाद अब अहिवारा निकाय में कांग्रेस की पार्षद ने सवाल खड़े कर दिया है। नगर पालिका परिषद अहिवारा में वार्ड-11 की पार्षद पूर्णिमा दास ने इस्तीफा दे दिया है।

  • पार्षद पद से इस्तीफा कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार एवं नगर पालिका परिषद अहिवारा के सीएमओ राजेश तिवारी को भेज दिया है।
  • उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में पार्टी के विपरीत कार्य करने वालों की जानकारी मौखिक रूप से कराई थी।
  • आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी गई और पार्टी के नगर अध्यक्ष द्वारा लगातार संगठन के कई कार्यक्रमों में मेरी उपेक्षा की गई है
  • मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भी उपेक्षा की गई थी।
  • उन्होंने कहा कि भूमिपूजन या अन्य किसी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल बनाया जाता है, तो मेरे नाम की उपेक्षा होती रही है।
  • उन्होंने कहा कि अपने सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी संगठन और जनता द्वारा चुने गए पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया।
  • पार्षद पूर्णिमा दास ने कहा कि वार्ड में जनता के द्वारा बताए गए कार्यों को पालिका परिषद द्वारा नहीं करने से वार्ड की जनता भला बुरा सुना रही है।
  • इसके कारण मैं अपने पार्षद पद एवं कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।
  • नगर कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजभिए ने कहा कि मुझे अभी तक जानकारी नहीं है सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप में इस्तीफे की जानकारी मिल रही है। इस विषय पर “विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह ने भिलाई TIMES से कहा कि, कहानी लंबी है। इस पर बैठकर बात करेंगे तो पूरी बात बताऊंगा। आप अहिवारा आइए।””
Exit mobile version