चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या: युवक ने किया था प्रपोज… युवती ने किया रिजेक्ट… आरोपी ने चाकू से गोदा, CCTV में कैद हुई घटना

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या

डेस्क। हुबली के बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर राजनीति जारी है। यह मुद्दा कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान में तब्दील हो गया है। भाजपा राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। उसका कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है, जबकि सत्तारूढ़ दल का कहना है कि हर मामले पर राजनीति करना जरूरी नहीं है।

मामले की जांच जारी
छात्रा की हत्या पर हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर रेणुका सुकुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।उन्होंने कहा, ‘इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को भी एक घंटे के भीतर पकड़ लिया गया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह बहुत गंभीर मामला है और हम जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा।’

कई जगह हो रहे विरोध- प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और हिंदुत्व संगठनों से जुड़े अन्य संगठनों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध- प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। कई अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के विरोध- प्रदर्शन की खबरें हैं।

लव जिहाद होने का संदेह
केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी ने संदेह जताया कि इस घटना के पीछे लव जिहाद हो सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति बंद करने और एक समुदाय विशेष के साथ विशेष व्यवहार करने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ रही है.
विज्ञापन

इसलिए मारा चाकू
हालांकि, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि अभी तक ‘लव जिहाद’ का कोई पहलू नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। बताया जा रहा है कि लड़के ने लड़की को चाकू मार दिया क्योंकि उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की थी। लव जिहाद का पहलू अभी नजर नहीं आ रहा है। उसे डर था कि वह किसी और से शादी कर सकती है, लेकिन अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं है।’

तुमकुरू में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो भाजपा नियमित रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाती है जो सही नहीं है। सरकार कानून के अनुसार ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करेगी, लेकिन चुनाव के समय हर चीज को राजनीतिक पहलुओं से देखना सही नहीं है। वे (भाजपा) एक निश्चित तरीके से जांच करने और कुछ धाराओं को लागू करने का निर्देश नहीं दे सकते। सबूतों के आधार पर पुलिस धाराएं लगाएगी।

कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘जो भी हत्या हुई वह व्यक्तिगत कारणों से हुई। कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है। हम फिर से आपको बता दें कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।’

कानून सभी के लिए अपना काम करेगा
उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘भाजपा यह दिखाकर धमकाने की कोशिश कर रही है कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था नहीं है। कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था है। वे सिर्फ मतदाताओं को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे राज्य में राज्यपाल शासन लगाने जा रहे हैं। वे ऐसा नहीं कर सकते। कानून सभी के लिए अपना काम करेगा।’

पिता ने यह कहा
कांग्रेस पार्षद और मृतका के पिता निरंजन हीरेमठ ने कहा, ‘मेरी बेटी जब कॉलेज से लौट रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उस पर सात बार चाकू से वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मेरी बेटी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। घटना होने से पहले हमने आरोपी से बात की थी, जहां हमने उसे समझाया कि हम हिंदू हैं और तुम मुस्लिम हो, इसलिए तुम्हें शादी करने की अनुमति नहीं दे सकते।’

यह है पूरा मामला
हुबली से यह सनसनीखेज बीते गुरुवार को सामने आया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर युवती को प्रपोज किया था। लेकिन छात्रा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। जिसके बाद उसने उस पर पांच-छह बार चाकू से हमला किया। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा (23 वर्षीय) एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आरोपी फैयाज (23) ने एमसीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के सिलसिले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

(कंटेंट सोर्स – अमर उजाला)

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के बदमाश संजय बिहारी को किया गया जिला...

दुर्ग। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ल के अनुशंसा पर जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बदमाश संजय सिंह राजपूत उर्फ संजय बिहारी को...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के BCA फर्स्ट ईयर के परीक्षा...

दुर्ग। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा घोषित बीसीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई के छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ठ...

दुर्ग, रायपुर सहित इन क्षेत्रों में शराब बिक्री पर...

दुर्ग, रायपुर सहित इन क्षेत्रों में शराब बिक्री पर रहेगा बैन: 48 घंटे बंद रहेगी मदिरा दुकानें, ड्राई डे घोषित दुर्ग। लोकसभा चुनाव का मतदान...

शर्मनाक हरकत का VIDEO: पेट्रोल पंप पर लड़की ने...

डेस्क। कुछ महिलाएं, महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महिलाएं जानबूझकर हंगामा करती हैं और झूठे...

ट्रेंडिंग