कांग्रेस ने तीसरी बार दुलारी साहू को मैदान में उतारा, लखोली बैगापारा से दिया पार्षद का टिकट

राजनांदगांव। कांग्रेस ने राजनांदगांव नगर निगम के लिए पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस सूची में सबसे खास नाम दुलारी साहू का देखने को मिला। कांग्रेस ने जनता की डिमांड पर दुलारी साहू को फिर से प्रत्याशी बनाया है। दुलारी साहू दो बार की पार्षद और एमआईसी मेंबर हैं। उनके द्वारा वार्ड में किए गए कार्यों को देखते हुए और जनता की मांग को देखते हुए दुलारी साहू को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है।

दुलारी साहू की पहचान सरल, सहज और मिलनसार के रूप में है। वे दिनभर वार्ड में घूमकर लोगों की समस्या सुनती हैं इसीलिए जनता ने उन्हें दो बार चुना और पार्टी ने तीसरी बार लखोली बैगापारा से पार्षद प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

Exit mobile version