CG में कांग्रेस नेता गिरफ्तार: नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख की ठगी की, कहता था – ‘मेरी ऊपर तक पहचान है,रुपए दो सरकारी नौकरी लगवा दूंगा’, मामला दर्ज होने पर दो आरोपी गिरफ्तार

CG में कांग्रेस नेता गिरफ्तार: नौकरी लगाने के नाम पर 35 लाख की ठगी की, कहता था – ‘मेरी ऊपर तक पहचान है,रुपए दो सरकारी नौकरी लगवा दूंगा’, मामला दर्ज होने पर दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की नेता ने 35 लाख की ठगी की है। पुलिस ने नेता के सहयोंगी को भी पकड़ा है। आरोपियों ने मिलकर CISF जवान सहित अन्य को सरकारी नौकरी लगाने के नाम से उनके साथ धोखाधड़ी की थी। डीडी नगर थाने में धारा 420, 34 भादवि के तहत पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी राकेश सिंह बैस राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष भी है।

कांग्रेस नेता ने कुछ लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख हड़प लिए थे। ठगी का एहसास होने के बाद डीडी नगर में रहने वाले रामनारायण राजपूत नाम के शख्स और उनके परिचितों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।

CISF जवान राजपूत ने कहा, 2021-2022 मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खादय निरीक्षक, अन्य विभागों में भर्ती निकली। खुद को राजनीतिक पहुंच वाला बताकर धौंस जमाने वाला राकेश सिंह इनका पड़ोसी ही है। राजपूत और उनके परिचितों ने जाकर जब इससे मुलाकात की। तब उसने कहा,भर्ती प्रक्रिया में सेटिंग से पूरा काम होगा। इसके बाद बैस का पीए ओम नारायण अलग-अलग किश्तों में 35 लाख रुपए इन लोगों से ले लिया।

जब बारी नौकरी की आई तो किसी की नौकरी नहीं लगी। लोगों के रुपए लेकर बैस घूमता-फिरता रहा। जब सभी ने रुपए वापस मांगे तो बैस ने कह दिया कि तुमसे ज्यादा पैसे किसी और ग्रुप ने दे दिए। उनकी नौकरी लग गई। अब तुम्हारे रुपए जल्द लौटा दूंगा। इसके बाद बैस ने इनसे मिलना बंद कर दिया। फोन कॉल रीसीव भी नहीं करता था। तंग आकर लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की। अब बैस और उसके पीए को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

35 लाख लेकर ठगने के इस मामले में राकेश बैस पर थाना डी.डी.नगर में धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी राकेश बैस थाना डी.डी.नगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ थाना डी.डी.नगर पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, वसूली सहित अन्य मामलों में 10 से ज्यादा केस दर्ज है। जिनमें आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग