अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य व शहर के व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने बुधवार की सुबह घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी सुरेश अग्रवाल के आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। अपने करीबी की मौत की खबर सुनकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इस संबंध में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।