कांग्रेस नेता धर्मेंद्र ने किया बाबा बालकनाथ दर्शन : शहर सहित प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद, दान कर नवाजा रक्तवीरों को

भिलाई। सेक्टर 11 खुर्सीपार स्थित श्री सिद्धबाबा बालकनाथ मंदिर में 58वां महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज विशाल झंडा फेरी व महायज्ञ के आयोजन में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई वरिष्ठ कॉग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव भी बाबा बालकनाथ का दर्शन करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने बाबा बालकनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा से शहर व प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और इस संक्रमण काल में कोरोना से बचाए रखने प्रार्थना की।

उन्होंने विशाल भण्डारे में भोग प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र ने अपने पूज्य पिताश्री की स्मृति में 51 हजार रुपए मंदिर समिति की दान किया। साथ ही यहां रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे वीरों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version