राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीण को मारा: कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने भाजपा पर कसा तंज… बोले – शहर बेखौफ अपराधियों से भयाक्रांत, रेत तस्करों ने कमजोर सत्ता की पोल खोल दी

राजनांदगांव। कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने मोहड वार्ड में अवैध रेत खनन रोकने के मामले में वार्ड के युवकों पर हुई पिस्तौल से फायरिंग को छत्तीसगढ़ सरकार की असफल अनियंत्रित नीति बताया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निखिल द्विवेदी ने बताया है कि राजनांदगांव जैसे संस्कारधानी नगर में अगर नदी के रेट की कालाबाजारी और माफिया गिरी के चलते पिस्टल निकलती है और फायरिंग होती है तो निश्चित रूप से उन जनप्रतिनिधियों के लिए आत्यंतिक दुर्भाग्य जनक स्थिति है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का विभाग खनिज हैं के मामले में जिस प्रकार से गोलीबारी की घटना घटित होकर अपराधी भाग जाते हैं ऐसे में कानून व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठने लाजिमी है। धान का कटोरा छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बनते जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निर्वाचन मुख्यालय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभारी जिले में भाजपा नेताओं के संरक्षण में संगठित माफियाओं की सक्रियता बढ़ रही है इसी के चलते यह गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस जिन्हें पकड़ना चाहिए उन्हें न पकड़ कर सिर्फ ड्राइवर को पकड़ना कही से उचित नहीं लगता अगर स्थानीय नेताओं का चेहरा उजागर पुलिस नहीं करेगी तो विधायक और सांसद के साथ गृह मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वीआईपी नेताओं का सिर्फ नगर आगमन सरकारी खर्चे से होता है पर राजनांदगांव के विधायक पर राजनांदगांव के विधायक सांसद और जनप्रतिनिधि संस्कारधानी के स्वच्छ वातावरण को दूषित करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राजनांदगांव के विधायक रायपुर में रहते हैं जिन्हें राजनांदगांव की जनता से कोई लेना देना नहीं है वह आते हैं तो अपने चाटुकारों से घिरे होते हैं ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...