कांग्रेस नेता ने बिजली कटौती का उठाया मुद्दा, कहा- “सरप्लस बिजली उत्पादन के बाद भी हर दिन घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहना विभाग की नाकामी”

भिलाई। कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने बिजली कटौती पर लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार बनी है सम्पूर्ण प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से जनता त्रस्त हो गई है। बिजली उत्पादन में सरप्लस रहने के बावजूद प्रति दिन घंटो बिजली की आपूर्ति बाधित होना बिजली विभाग की नाकामी को दर्शाता है। साथ ही छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में विगत तीन माह से नियमित एमडी की नियुक्ति नहीं होने का असर जमीनी कर्मचारियों तक हुआ है।

उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक कसावट के आभाव में अधिकारी कर्मचारी मनमानी करते हुए व्यवस्था को लचर बना दिए हैं। इसके अलावा एमडी की नियुक्ति न होने के कारण नए उपकरणों की खरीदी एवम अन्य कार्यों पर भी इसका असर हुआ है!एक ओर जहां जनता बिजली बंद होने के कारण निजी एवम व्यवसायिक दिक्कतों का सामना कर रही है वहीं दूसरी तरफ बिजली की दरें बढ़ने से महंगाई का दंश झेलने मजबूर है।

मोनेश ने बताया की बिजली बंद या अन्य फॉल्ट को स्टाफ की कमी और काम के तकनीकी अनुभव की कमी होने के कारण सुधारने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है! इसके अलावा विभाग में 100 केवी ट्रांसफार्मर, एबी केबल,इंसुलेटर,स्विच एवम अन्य बिजली सामानों का भी आभाव होने को ठहराया है। कॉल सेंटर या अन्य नंबरों पर शिकायत दर्ज करने संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया जाता या लगता ही नहीं है!उन्होंने बिजली कटौती के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या को भी शीघ्र ठीक किए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने डॉ. शैलेंद्र सिंह की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा अपने निवास मौली श्री विहार में "राजनांदगांव रियासत का इतिहास"पु...

दुर्ग के लिटिया में जनसमस्या निवारण शिविर, 282 आवेदन...

हितग्राही मूलक योजनाओं से लोग हुए लाभान्वित बीज मिनीकिट, ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड और पाठ्य पुस्तक का वितरण दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा...

BSP का बड़ा फैसला: भिलाई टाउनशिप में अब सिर्फ...

भिलाई। भिलाई टाउनशिप निवासियों के लिए बड़ी खबर है। भिलाई स्टील प्रबंधन ने बड़ा फैसला लेते हुए टाउनशिप में वाटर सप्लाई सिर्फ एक समय...

ट्रेंडिंग