CG – कांग्रेस नेता की हत्या: सड़क किनारे अर्धनग्न हालत में खून से लथपथ मिली लाश… पास ही पड़ा मिला धारदार हथियार… जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस नेता की हत्या

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के ग्राम सिंगापुर मोड़ पर कांग्रेस नेता की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटनास्थल से फरसीनुमा धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरिया के कमरीद गांव निवासी कांग्रेस नेता हरिराम पटेल किसी काम से बरमकेला गए थे। मंगलवार शाम को बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी हत्या हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

हरिराम पटेल के सिर और गले पर गंभीर चोट निशान मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से जमकर वार किया गया है। खून से पूरा चेहरा लाल हो चुका है। उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले में सारंगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल ने बताया कि, शुरुआती जांच में मामला ब्लांइड मर्डर का लग रहा है। पुलिस की टीम, डाॅक स्क्वायड और फॉरेसिंग टीम घटना की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले और जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।