एक अस्पताल में गुर्दे में पथरी का इलाज किया गया था लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण रविवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था
चंद्रपुर। महाराष्ट्र में एक सांसद की मौत हो गई है। मंगलवार को सुबह-सुबह महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है पार्टी के लिए एक बड़ा शोक का समाचार सामने आया है। दरअसर महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकलौते लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर का मंगलवार सुबह देश के राजधानी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इस निधन की जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी। सांसद धानोरकर का उम्र लगभग 47 साल था। उनकी पत्नी भी भद्रावती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहब थोराट ने कहा कि उसे गुर्दे में पथरी था जिसका इलाज नागपुर के एक अस्पताल में चल रहा था बाद में उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बावजूद जान नहीं बचाई जा सकी।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रपुर से लोकसभा सदस्य धानोरकर का 26 मई को नागपुर के एक अस्पताल में गुर्दे में पथरी का इलाज किया गया था लेकिन कुछ जटिलताओं के कारण रविवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धानोरकर के पार्थिव शरीर को मंगलवार दोपहर उनके गृहनगर वरोरा ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा। धानोरकर के पिता नारायण धानोरकर (80) का लंबी बीमारी के बाद नागपुर में शनिवार शाम निधन हो गया था और रविवार को उनका अंतिम संस्कर किया गया ,लेकिन सांसद अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने धानोरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।