मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई ताजपोशी: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पहले संबोधन में कहीं ये बातें; CM भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज थे मौजूद

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दल कांग्रेस में आज से नए दौर की शुरुआत हो गई है. आज से कांग्रेस की कमान किसी गैर गांधी के हाथों में सौंप दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को हराने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे आज से कांग्रेस के नए मुखिया बन गए हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे की आज ताजपोशी हो गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां कहा कि मेरे लिए यह भावुक क्षण है. एक मजदूर का बेटा, एक सामान्य कार्यकर्ता, भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष बना है. यह सम्मान देने के लिए आप सब का हार्दिक आभार धन्यवाद करता हूं.

उन्होंने कहा कि जिस महान दल का नेतृत्व महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, बाबू जगजीवन राम, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने किया हो जिम्मेदारी को संभालना मेरे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है. कांग्रेस के पुराने अध्यक्षों को याद रखते हुए मेहनत करूंगा पर आपको भी मेरे साथ लगना होगा.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि पुराने सभी अध्यक्षों को याद करके आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अपने अनुभव और मेहनत से जो भी संभव होगा, वो करूंगा.उन्होंने ये भी कहा कि आप सब को भी मेरे साथ पूरी ताकत और लगन के साथ चलना होगा.

खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस के मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पार्टी के कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में खड़गे को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंप दी गई है. 

पदभार संभालने से पहले खड़गे (80) बुधवार सुबह राज घाट, शांति वन, विजय घाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि और समता स्थल गए. राजघाट पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. इससे पहले उन्होंने मंगलवार शाम 6 बजे पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी.

मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के 137 साल लंबे इतिहास में तीसरे दलित अध्यक्ष हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले दलित नेता दामोदरन संजीवैया और जगजीवन राम भी कांंग्रेस की कमान संभाल चुके हैं.  

कांग्रेस के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शशि थरूर ने दावा ठोका था. इस चुनाव में खड़गे ने शशि थरूर को 6,825 वोट से मात दी थी. खड़गे को 7897 वोट मिले थे. वहीं, शशि थरूर के खाते में 1072 वोट आए थे. 

Exit mobile version