बलौदाबाजार। कांग्रेस ने 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और ओडिसा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ से कसडोल विधानसभा के विधायक व साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया है। इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने विधायक संदीप साहू को बधाई व शुभकामनाएं दी।
