बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: भारी फाॅर्स तैनात, पूर्व CM भूपेश ने लगाया बड़ा आरोप… कहा- पकड़े गए आरोपी बीजेपी के लोग

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में जगह-जगह नाकेबंदी की हुई है। राजधानी जा रहे नेताओं को रोका जा रहा है। वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय में भी भारी फाॅर्स तैनात किया गया है।

राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है।

भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस के किसी नेता ने कोई भाषण नहीं दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बलौदाबाजार घटना में कलेक्टर और एसपी शामिल रहे। भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि जो सही में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि दंगा फैलाने की कोशिश सरकार ने की है। जानकारी मिली है कि, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को भी बलौदाबाजार के रास्ते पर पुलिस ने रोक लिया है।

Exit mobile version