वैशाली नगर विधायक के शपथ पत्र पर कांग्रेस ने उठाया सवाल… जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मुकेश ने कहा- “रिकेश ने पैतृक जमीन बेचकर बैकुंठधाम “सूर्यकुंड” का निर्माण कराया, लेकिन शपथ पत्र में नहीं है कोई जिक्र”

भिलाई। भिलाई जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पर चुनाव आयोग को झूठा शपथ पात्र देने का आरोप लगाया है। आपको बता दें, 2023 विधानसभा चुनाव में मुकेश चंद्राकर कांग्रेस की ओर से वैशाली नगर विधायक उम्मीदवार थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए शपथपत्र में उनकी पैतृक प्रॉपर्टी का उल्लेख और बैकुंठधाम में तालाब संवारने के लिए अपनी पैतृक जमीन बेचने का जिक्र किया है।

मुकेश चंद्राकर ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है की वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन झूठी बयानबाजी करते है। उनके उस ब्यान, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तिल्दा में अपनी पैतृक जमीन 90 लाख रुपये में बेच कर बैकुंठ धाम ‘सूर्यकुण्ड’ का निर्माण करवाया यह झूठ हैं। उन्होंने कहा कि, आपने चुनाव के समय चुनाव आयोग को शपथ पत्र में लिखा कि आपके पास वैशाली नगर में हाउसिंग बोर्ड (EWS) का एक पैतृक मकान है। अब और तिल्दा गांव में कोनसी पैतृक जमीन बेच कर ठेकेदार को भुगतान किए।

चंद्राकर ने कहा कि जनता जानना चाहती हैं कि अगर भुगतान हुआ हैं, तो नगद किये या चेक के माध्यम से। उन्होंने कहा कि बयानबाजी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। यह लोगों को गुमराह करने के सिवाय और कुछ नहीं है। एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा के नेता केवल झूठ पर आधारित राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक को इसका जवाब क्षेत्र की जनता को देना होगा। यदि विधायक ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी तो वह जनता के साथ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Exit mobile version