कांग्रेस ने जारी की 10 महापौर, 40 नगर पालिका अध्यक्ष और 114 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची, दुर्ग से प्रेमलता साहू, राजनांदगांव से निखिल को मिला महापौर का टिकट, देखें पूरी लिस्ट…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 महापौर, 40 नगर पालिका अध्यक्ष और 114 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. महापौर के लिए रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे. वहीं कोरबा से उषा तिवारी, धमतरी से विजय गोलछा, रायगढ़ से जानकी काटजू, अंबिकापुर से अजय तिर्की, चिरमिरी निगम से डॉ विनय जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है. बताया जा रहा कि पार्षदों की सूची आज जारी हो सकती है.

देखें सूची

Exit mobile version