भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद और एमआईसी सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा, पूर्व एल्डरमेन नरसिंह नाथ, पूर्व पार्षद जी राजु, पूर्व पार्षद मोहम्मद रफीक, जिला सचिव अजय शिरबावीकर ने संयुक्त रुप से प्रेस को जानकारी दी है कि “कल दिनांक 29 सितंबर को सुबह 10 बजे सुपेला घड़ी चौक, चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के कांग्रेसजन सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक साथ प्रदेश में हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठेंगे।” उन्होंने बताया कि, बलौदाबाजार में आगजनी हिंसा, भड़काऊ भाषण का झूठा आरोप लगाकर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया है। एवम सतनामी समाज के कई निर्दोष लोगों को भी जेल में बंद कर दिया गया है। कवर्धा के लोहारीडीही गांव में पुलिस प्रशासन के द्वारा साहू समाज के लोगो को पीटा गया, जिससे प्रशांत साहू की मौत हो गई है। जिसका हम सभी कांग्रेसी निंदा करते है,विरोध करते हैं और विधायक देवेंद्र यादव की, सतनामी समाज एवं साहू समाज के निर्दोष लोगों को जिन्हें बंद किया गया हैं। सभी की निःशर्त रिहाई की मांग करते हैं।
