CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे खरोरा स्थित ITBP की 38 वीं बटालियन कैंप में सिपाही ने ASI पर गोली चला दी। इस दौरान मौके पर ही ASI की मौत हो गई। वहीं मामले में सिपाही ने ASI पर गोली क्यों चलाई, इसका पता नहीं चल पाया है। पूरा मामला खरोरा थाना इलाके का है। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। ITBP की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी भी मौके पर हैं।
कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक छुट्टी को लेकर कॉन्स्टेबल और एएसआई के बीच विवाद की बात सामने आ रही है।