भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई सनसनीखेज घटना के मास्टर माइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान (उम्र 27 वर्ष, निवासी साईं नगर, आदर्श पारा, सुपेला को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी और चाकू लहराकर स्थानीय लोगों में दहशत फैलाई थी। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी और 08 अपचारी बालकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना की रिपोर्ट 01 मई 2025 को प्रार्थीया संजू तिवारी की शिकायत पर दर्ज की गई थी। थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 503/2025, धारा 328 (G), 62, 190(3) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया गया था। टकला उर्फ दिलीप चौहान इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी पतासाजी और निगरानी कर रही थी। आखिरकार, एक विशेष सूचना के आधार पर आज उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले छह मामलों में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक चौहान, सउनि मोतीलाल खुरसे, आरक्षक सुर्या, तथा एसीसीयू की टीम की अहम भूमिका रही। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया है।