Traffic Camera की वजह से घर में छिड़ा विवाद, कैमरे ने खोली पति की पोल, फोन पर आया चालान का मैसेज, पत्नी तक पहुंचाई वो फोटो जिससे हो गया बवाल, फिर…

Controversy broke out in the house due to the traffic camera

वायरल न्यूज। केरल की सड़कों पर लगे ट्रैफिक कैमरे में एक मनचले पति की ऐसी करतूत कैद हो गई कि जब उसके घर चालान पहुंचा, तो बवाल शुरू हो गया। चालान उसकी पत्नी को मिला और जब उसने चालान के साथ तस्वीर देखी तो उसके होश उड़ गए। चालान से पति की पोल खुल गई और पत्नी को पता चल गया कि वह उसके पीठ पीछे क्या गुल खिला रहा है।

केरल की सड़कों पर ट्रैफिक कैमरे लगे हैं। ऐसे में अगर कोई ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है तो फोटो के साथ उसका चालान सीधा घर पहुंच जाता है। इस मामले में भी यही हुआ। पति एक महिला के साथ बिना हेलमेट के स्कूटी की सवारी कर रहा था। इसी दौरान उसका फोटो कैमरे में कैद हो गया और जब उसके घर चालान पहुंचा तो उसकी पोल खुल गई।

इडुक्की के रहने वाले इस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को बिना हेलमेट पहने शहर की सड़कों पर अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटर की सवारी की थी। उसकी स्कूटी का रजिस्ट्रेशन उसकी पत्नी के नाम पर था इसलिए चालान पत्नी को भेजा गया। मोबाइल पर पत्नी को उल्लंघन और भुगतान किए जाने वाले जुर्माने के विवरण एक मैसेज के रूप में भेजा गया।

मैसेज मिलने पर पत्नी ने पति से सवाल किया कि तस्वीर में पीछे बैठी महिला कौन है। पति ने दावा किया कि उसका उस महिला से कोई संबंध नहीं है और उसने उसे सिर्फ स्कूटर पर लिफ्ट दी थी, लेकिन पत्नी ने उस पर विश्वास नहीं किया। इसे लेकर दंपती के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी ने 5 मई को करमना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया गया कि पति ने उसके और उसके तीन साल के बच्चे के साथ मारपीट की।

उसके बयान के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। आईपीसी की धारा 321, 341 और 294 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गिरफ्तारी के बाद व्यक्ति को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

केरल सड़क सुरक्षा परियोजना ‘सेफ केरल’ के तहत राज्य की सड़कों पर लगाए कैमरों को लेकर राजनीतिक विवाद देखने को मिला है। विपक्षी कांग्रेस ने कैमरे लगाने से जुड़े ठेकों को लेकर एलडीएफ सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Exit mobile version