भिलाई में सड़क जाम करने वाले व्यापारियों के खिलाफ निगम का एक्शन: सुपेला संडे मार्केट में हुई चालानी कार्रवाई… “जरुरत पड़ने पर फायर ब्रिगेड का भी आना हो जाता है मुश्किल”- निगम

भिलाई। भिलाई में द्वारा लगातार सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करके व्यापार करने वालों के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जोन के राजस्व अधिकारी अपने दल के साथ प्रत्येक रविवार को मॉनिटरिंग कर रहे हैं।आज जब नगर निगम की का दल निगरानी कर रहा था। तब देखा गया कि बार-बार मना करने के बाद भी सुपेला अंडर ब्रिज से गदा चौक एवं अवंती बाई चौक व्यापारी सड़क पर पसरा लगाकर व्यापार कर रहे हैं। संडे बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क जाम करके व्यापार किया जा रहा है। मना करने के बाद भी व्यापारी नहीं मान रहे हैं।

निगम ने बताया कि, हालात या हो जाता है कि आवश्यकता पड़ने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है। आम आदमी को गाड़ी से उधर निकालना परेशानी का सबब बन जाता है। निगम के दल को देखते ही भाग जाते हैं। कुछ लोग मिलकर के झुंड बनाकर के बहस करने आ जाते हैं। नगर निगम भिलाई बार-बार सबसे यही अपील कर रहा है। सब सहयोग करें, कुछ व्यापारी आदत से मजबूर है। चेतावनी देते हुए कार्रवाई भी की जा रही है। चालान काटा जा रहा है। व्यापारी कहते हैं अगले रविवार से नहीं लगाऊंगा ,लेकिन अगले रविवार को फिर लगा देते हैं।

कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर जोन के राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, जे पी तिवारी, धीरज साहू, शशांक सिंह, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, अंजनी सिंह, इत्यादि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version