खुर्सीपार में स्कूल समेत कई जगह पार्षद दया सिंह ने किया ध्वजारोहण; बच्चों को बताया गणतंत्र दिवस की बातें… बच्चों को बांटें चॉक्लेट और बिस्कुट के पैकेट; देखिए तस्वीरें

भिलाई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा पार्षद दया सिंह ने जगह-जगह ध्वजारोहण किया। वार्ड-44 खुर्सीपार के निर्मला रानी स्कूल बापूनगर, सरकारी स्कूल लक्ष्मीनारायण वार्ड, लक्ष्मीनारायण वार्ड में ओड़िया मोहल्ला, दुर्गामंदिर वार्ड सतनाम मोहल्ला,जोन-3 वीर शहीद नारायण चौक, दुर्गा मंदिर तिरंगा चौक में ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर दया सिंह ने कहा, आज हम यहां पर सभी एकत्रित होकर अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था। हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते करते अपनी कुर्बानी दे दी। और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हमारा देश 200 वर्षों के बाद अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया ताकि देश के सभी नागरिकों को अधिकार प्राप्त हो सके।

Exit mobile version