पार्षद धर्मेंद्र भगत ने दुर्ग ग्रामीण विधायक को सौंपा ज्ञापन: जलभराव से बचने के लिए नाले को RCC कराने का आग्रह… क्षेत्र में CCTV कैमरा और पार्क बनाने की भी मांग शामिल

रिसाली, दुर्ग। रिसाली के वार्ड नंबर- 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत ने क्षेत्र की कुछ मूलभूत समस्याओं को लेकर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बड़े नाले को RCC करना, क्षेत्र में CCTV कैमरा इंस्टालेशन और पार्क बनाने की मांग है।

उन्होंने पहली मांग कच्चे नाले को पक्के करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि, राजा स्टील के पास से प्रगति नगर होते हुए परमेश्वरी भवन के आगे तक बड़ा नाला है, जो कच्चा है जिससे लगभग रिसाली क्षेत्र का सबसे बडा नाला है। जहां से सारे क्षेत्र का पानी निकलता है परन्तु बरसात मे इस नाले से प्रगती नगर में हमेशा पानी भरने का डर बना रहता है और कई बार पानी लोगों के घरों में चार-चार फीट पानी भर चुका है। भगत ने विधायक से निवेदन किया है कि इस नाले को आर.सी.सी. निर्माण कर प्रगति नगर को इस जलभराव कि समस्या से निदान दिलाने की कृपा करे जो कि अति आवश्यक है।

धर्मेंद्र भगत ने दूसरी मांग नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के लिए की है। उन्होंने कहा कि, आस-पास के क्षेत्र में आए दिन चोरी, चैन स्नेचिंग, लूट, और हिंसक गतिविधियां विगत दिनों में देखा गया है। जिससे निगम क्षेत्र के रहवासियों में भय का माहौल है। जिसके रोकथाम के लिए निगम क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे इस प्रकार कि गतिविधियों में कमी आएगी व इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल को सहायता मिलेगी।

भगत ने तीसरी मांग हिन्दू मिलन मंदिर के पीछे पार्क का निर्माण करवाने के लिए की है। उन्होंने कहा कि, वार्ड क्र 23 में एक भी बड़ा उद्यान नहीं है और इस वार्ड में व आस पास के वार्ड में भी ऐसा एक भी बड़ा उद्यान नहीं है। जिसका लाभ इस क्षेत्र की जनता ले सके और यह एक सबसे बड़ा क्षेत्र है। जहां से हमारे नगर निगम रिसाली को सबसे ज्यादा सम्पति कर मिलता है। उन्होंने विधायक से आग्रह किया है कि हिन्दु मिलन मंदिर के पीछे बी.एस.पी. की बहुत बडी भूमि रिक्त है जहां पर एक सुव्यवस्थि उद्यान का निर्माण किया जा सकता है। जिससे इस क्षेत्र के नागरिको इसका लाभ मिल सकें।

Exit mobile version