भिलाई। रिसाली नगर निगम के वार्ड क्र. 25 आशीष नगर पश्चिम में जनता को सुविधा देने तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर दुर्गा मंच पर प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मनीष बंटी यादव के नेतृत्व में लगाया गया। आज शिविर का अंतिम दिवस था। शिविर में सैकड़ों लोगों ने ई श्रमकार्ड, हेल्थ कार्ड, यूनिवर्सल कार्ड और आयुष्मान कार्ड कार्ड बनवाया।