पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय में नए भवन और नल घर का उद्घाटन

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए नल घर का आज विधिवत रूप से पार्षद विधि यादव ने उद्घाटन किया। जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई और बहेतर तरीके से सुचारू रूप से चलता रहे। इस अवसर पर वार्ड 13 के पार्षद व महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विधि यादव , प्राचार्य अनुपमा अस्थाना , विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र रजक , जनभागीदारी समिति के सदस्य राजेंद्र यादव , मनोज साहू , नीरज प्रजापति ,अजय गेंद्रे, प्रमोद साहू , उमा कोसरे सहित महाविद्यालय के शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version