नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू: एडमिशन के लिए 16 अगस्त तक कर सकेंगे एप्लाई…नर्सिंग में बढ़े रूझान के कारण इस बार भी भर जाएंगी सीटें

भिलाई। नर्सिंग सेक्टर में दाखिला के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। बीएससी नर्सिंग समेत नर्सिंग के अन्य कोर्स के लिए 8 अगस्त से ही काउंसिलिंग शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रोसेस होगी। जिसमें नर्सिंग में दाखिला लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार एंट्रेंस एग्जाम के लिए 45000 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 10 हजार छात्रों ने एग्जाम नहीं दिया था।

  • छत्तीसगढ़ में 35000 ने ही एग्जाम दिया।
  • छत्तीसगढ़ में 9500 नर्सिंग की सीटें है।
  • पिछले साल पूरी सीटें भर गई थी।
  • अपोलो कॉलेज के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि, नर्सिंग में जबरदस्त रूझान है।
  • हेल्थ सेक्टर में नर्सिंग में जॉब प्लेसमेंट की संभावनाएं ज्यादा होती है।
  • पढ़ाई पूरी करने से पहले ही नौकरी मिल जाती है।
  • इस बार भी उम्मीद है कि सभी सीटें भर जाए।
  • इस बार सही टाइम पर एग्जाम व काउंसिलिंग हो रहे हैं।
  • एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सही समय पर पढ़ाई और परीक्षाएं होंगी।
  • बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 8 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है, इस प्रक्रिया से जुड़ी हुई कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियां…..
  • काउंसलिंग में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सही जानकारियां।
  • अनुभवी शिक्षको द्वारा कॉउंसलिंग का ऑनलाइन फॉर्म भरना, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि न हो ।
  • शासकीय व निजी अच्छे महाविद्यालयों का चयन करना ।
  • श्रेणीवार(SC/ST/UR/OBC) सीट आवंटन की सही जानकारी…..
  • नोट – उक्त सभी महत्वपूर्ण प्रक्रिया अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग दुर्ग में निःशुल्क दी जा रही है….
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 8770899604 , 8770899608
Exit mobile version