10 दिन में होगा फैसला! छत्तीसगढ़ में बन रही किसकी सरकार? दुर्ग स्ट्रांग रूम में 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती… विधानसभावार 14 टेबलों में काउंटिंग; पढ़िए

  • श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में बने स्ट्रांग रूम में EVM जमा करते मतदाताकर्मी (फाइल फोटो)

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ठीक 10 दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होना है। इस दिन ये स्पष्ट हो जाएगा की प्रदेश में किस पार्टी सरकार बना रही है। दुर्ग में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम के लिए श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। विधानसभावार 14 टेबलों में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक होंगे। डाकमत पत्रों की गणना पहले होगी।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना तिथि, स्थान व समय का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा है। दुबे ने बताया कि मतगणना स्थल में मोबाईल प्रतिबंधित है तथा मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों सहित राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं गणना एजेंटों का प्रवेश पास जरूरी है। प्रवेश पास की अभाव में कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Exit mobile version